September 23, 2024

कोरोना का कहर, 24 घंटों में देश में नए 3016 नए मरीज मिले

0

नई दिल्ली

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण का ग्राफ फिर बढ़ना जारी है। 24 घंटों में देश में नए 3016 नए मरीज मिले हैं। खास बात है कि एक दिन में दैनिक मरीजों की संख्या में 50 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 41 लाख 69 हजार 941 पर पहुंच गया है।

देश में अब संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 44,712,692 हो गई है. पिछले छह महीने में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,509 पर पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.73 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.71 प्रतिशत है.

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 13,509 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,68,321 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *