गोवा में 2021 में मातृ मृत्यु दर में तीन गुना वृद्धि: आर्थिक सर्वेक्षण
पणजी
गोवा में 2021 में मातृ मृत्यु दर में लगभग तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई, जबकि इसी अवधि के दौरान शिशु मृत्यु दर में मामूली गिरावट दर्ज की गई। यह बात राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण में सामने आयी है।
वर्ष 2022-23 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट बुधवार को विधानसभा में पेश की गई। इसमें कहा गया है कि 2021 में प्रति हजार जन्मे शिशुओं पर मृत्यु दर 9.09 थी जबकि पिछले वर्ष यह 9.12 थी।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘2020 में मातृ मृत्यु दर प्रति लाख शिशु जन्म पर 49 थी, जो 2021 में बढ़कर 123 हो गईं।’’ रिपोर्ट में साझा की गई संख्या संकेत देती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ मृत्यु दर बढ़ रही है।
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि 2020 के दौरान जन्म दर प्रति हजार जनसंख्या पर 11.66 थी और 2021 में यह घटकर 9.72 प्रति हजार हो गई।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जन्म दर अनुमानित प्रति 1,000 जनसंख्या पर वर्ष के दौरान होने वाले जीवित जन्मों की संख्या को इंगित करती है।’’
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार गोवा में 2020 में मृत्यु दर प्रति 1,000 निवासियों पर 9.3 थी, जबकि वर्ष 2021 के दौरान यह प्रति 1,000 निवासियों पर 11.59 थी।