गुजरात में सरकारी, अनुदान प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों, प्रधानाचार्यों के 32,000 से अधिक पद खाली : मंत्री
गांधीनगर
गुजरात में सरकारी, अनुदान प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों के 32,000 से अधिक पद खाली हैं। विधानसभा को बुधवार को इस बारे में सूचित किया गया।
प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस विधायकों द्वारा शिक्षा परिदृश्य को लेकर कई सवाल उठाए जाने पर इसके जवाब में शिक्षा मंत्री कुबेर डींडोर ने विधानसभा को सूचित किया कि दिसंबर 2022 तक राज्य भर में सरकारी के साथ साथ सरकारी सहायता प्राप्त गुजराती एवं अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों शिक्षकों के 29,122 पद और प्रधानाचार्यों के 3,552 पद खाली हैं।
आंकड़ों के ताजा विश्लेषण में बताया गया है कि 32,674 खाली पदों में सरकारी स्कूलों में 20,678 पद जबकि अनुदान प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों के 11,996 पद खाली हैं।
सरकारी प्राथमिक शिक्षकों के कुल 17,500 से अधिक पद रिक्त हैं। अकेले कच्छ जिले में 1,507 रिक्तियां हैं, इसके बाद आदिवासी बहुल दाहोद में 1,152, बनासकांठा में 869, राजकोट में 724 और महिसागर जिले में 692 रिक्तियां हैं।
आंकड़ों से यह भी पता चला है कि गुजरात के 33 में से 14 जिलों में एक भी सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल नहीं है और एक भी जिले में कक्षा नौ और 10 के लिए सरकार द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम का माध्यमिक स्कूल नहीं है।
इसी तरह, कक्षा 11 और 12 के लिए राज्य सरकार का कोई भी अंग्रेजी माध्यम का उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं है, जबकि 31 जिलों में एक भी अनुदान प्राप्त अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय नहीं है।