September 23, 2024

Pradeep Mishra Ujjain में सुनाएंगे शिव पुराण कथा, कुछ ऐसी रहेगी व्यवस्था

0

उज्जैन
धार्मिक नगरी उज्जैन में आगामी 4 अप्रैल से 10 अप्रैल के मध्य सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा मुल्लापुरा के ठीक पहले खाली स्थान पर आयोजित हो रही है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कथा स्थल का दौरा कर वहां की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मुल्लापुरा, उजड़खेड़ा हनुमान क्षेत्र, इन्दौर-उन्हेल बायपास के टोल नाके पास एवं बड़नगर रोड पर कुत्ता बावड़ी वाले क्षेत्र एवं कार्तिक मेला ग्राउण्ड का दौरा कर कथा में शामिल होने के लिये आ रहे श्रद्धालुओं के लिये पार्किंग की व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श किया।

 इसी के साथ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने अलग-अलग तरह के दिशा निर्देश भी दिए हैं साथ ही पार्किंग स्थानों पर लाईट, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जायेगी। पार्किंग के लिये आवश्यक फ्लेक्स व संकेतक आदि की व्यवस्था भी नगर निगम करेगा। इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल, एडीएम अनुकूल जैन, एएसपी अभिषेक आनन्द, एसडीएम राकेश शर्मा, अपर आयुक्त आदित्य नागर, उप पुलिस अधीक्षक एसपीएस राठौर, विशाल राजौरिया, प्रकाश शर्मा सहित आयोजन समिति के व्यक्ति मौजूद थे। 4 से 10 अप्रैल तक होनी है कथा धार्मिक नगरी उज्जैन में आगामी 4 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिव पुराण कथा होनी है, जिसे लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है।

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा से पहले भी अलग-अलग स्थानों पर शिव पुराण कथा कर चुके हैं, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव पुराण कथा सुनने कथा स्थल पर पहुंचते हैं। यही कारण है कि, अबकी बार उज्जैन में हो रही शिव पुराण कथा में व्यवस्थाओं को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है, जिसके मद्देनजर लगातार जनप्रतिनिधि और अधिकारी आयोजन स्थल कार्तिक मेला ग्राउंड का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं। आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो सके इसे लेकर आयोजक भी तैयार नजर आ रहे हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *