September 23, 2024

IPL 2023 opening ceremony में फिल्मी स्टार लगाएंग तड़का, 1 लाख के करीब फैंस बनेंगे गवाह

0

नई दिल्ली
आईपीएल 2023 का आगाज यानि 31 मार्च शुक्रवार से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा। मगर इस रोमांचक मैच से पहले फिल्मी सितारे क्रिकेट के मैदान पर तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। जी हां, लगभग 4 साल के अंतराल के बाद बीसीसीआई आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कराने जा रहा है। आखिरी बार 2018 में फैंस ने टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का लुत्फ उठाया था। 2019 में पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद करने के लिए बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया था और इसके बाद कोरोना रोड़ा बना था। ऐसे में लंबे समय बाद फैंस आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। आइए जानते हैं आईपीएल 2023 के उद्घाटन समारोह से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां-

कब है आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी?

आईपीएल उद्घाटन समारोह 31 मार्च, 2023 को आयोजित किया जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 6:00 बजे शुरू होगी।

कहां होगी IPL 2023 Opening Ceremony?

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। आईपीएल इतिहास में पहली बार उद्घाटन समारोह में 100,000 से अधिक प्रशंसक शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *