September 23, 2024

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित, 81.04 विद्यार्थी हुए सफल,रुमान अशरफ रही अव्वल

0

पटना

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट (  BSEB 10th Result 2023 ) जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स biharboardonline.bihar.gov.in के साथ-साथ लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में शेखपुरा के एमडी रुम्मान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया। नीचे दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर डालें और चेक करें रिजल्ट।

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा। 2022 में 79.88 फीसदी पास हुए थे जबकि इस बार 81.04 फीसदी पास हुए। मैट्रिक की परीक्षा परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली गयी थी। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1610657 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से 1305203 विद्यार्थी पास हुए। लड़कों की संख्या 661570 और लड़कियां 643633 हैं।   परीक्षा का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 81.04 पर्सेंट रहा. कुल प्राप्तांक 500 में से 489 अंक प्राप्त करके मो रुम्मन अशरफ ने प्रदेश में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर नम्रता कुमारी, ज्ञानी अनुपमा ने 486 अंक पाए है. वहीं तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी रहे हैं, जिसमें संजू कुमारी, भावना कुमारी, जयद्रत कुमार पंडित ने 484 अंक पाए हैं.

इस साल मैट्र‍िक परीक्षा में प्रथम रैंक टॉपर को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं दूसरे रैंक वाले टॉपर को 50,000 रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर. तीसरी रैंक टॉपर को भी 50,000 रुपये के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा.

5 रैंक के 21 टॉपर्स के नाम और उनके नंबर देखें

टॉपर 1- रुम्मन अशरफ, इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा 489 नंबर
टॉपर 2- नम्रता कुमारी, निर्मला शिक्षा भवन एच/एस शाहपुर पति, भोजपुर, 486 नंबर
ज्ञानी अनुपमा, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद,  486 नंबर

3 रैंक के टॉपर्स की लिस्ट
 संजू कुमारी, हाई स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा 484 नंबर, भावना कुमारी, एम एस डोनवार योगपति डब्ल्यू चंपारण, पश्चिम चंपारण 484 नंबर, जयनंदन कुमार पंडित, पी बी हाई स्कूल लखीसराय 484 नंबर

टॉप- 4 रैंकर्स की लिस्ट
स्नेहा कुमारी, पटेल हाई स्कूल दाउदनगर, औरंगाबाद 483 नंबर
नेहा प्रवीन, टी एन गर्ल्स एच एस शिरनिया, खगड़िया 483 नंबर
श्वेता कुमारी, माध्यमिक स्कूल नवीनगर, जमुई 483 नंबर
अमृता कुमारी, ज्ञानेश्वरी एच/एस गौरा, गोपालगंज 483 नंबर
विवेक कुमार, बी टी हाई स्कूल किशनपुर समस्तीपुर 483 नंबर
शुभम कुमार, सिमुलतला अवासिया विद्यालय जमुई 483 नंबर

टॉप 5 रैंक के टॉपर की लिस्ट

सुरूचि कुमारी, एम आर पुरी हाई स्कूल ताजपुर, जमुई 481 नंबर
शालिनी कुमारी, यूनिवर्सल 10+2 पब्लिक स्कूल बिहिया भोजपुर 481 नंबर
सुधांशु शेखर, सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई 481 नंबर
अहम केशरी, एम एस मरही बसबुटिया, चकाई, जमुई 481 नंबर
उन्मुक्त कुमार यादव, कैथोलिक हाई स्कूल आरा, भोजपुर 481 नंबर
सुधांशु कुमार, दुर्गा हाई स्कूल मेघौल, बेगूसराय 481 नंबर
सुकेश सुमन, बी पी हाई स्कूल बेगूसराय 481 नंबर
चंदन कुमार, हाई स्कूल हंसोपुर, समस्तीपुर 481 नंबर
अभिषेक कुमार चौधरी माले आर के कमला हाई स्कूल पोखराम, दरभंगा 481 नंबर

छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर के जरिये देख पाएंगे. छात्र वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करके उसकी हार्ड कॉपी भी अपने पास रख सकते हैं. जो छात्र इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में बैठे थे, वे aajtak.in वेबसाइट पर 'बोर्ड रिजल्ट' सेक्शन पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा बिहार बोर्ड स्कूल एग्जाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर भी छात्र अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

 

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम 10वीं क्लास के रिजल्ट जारी किया. इस मौके पर बीएसईबी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग दीपक कुमार सिंह भी मौजूद रहे. यहां हम आपको रिजल्ट से जुड़ी सभी डिटेल दे रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *