एक महीने के भीतर पाकिस्तान में दूसरे हिंदू डॉक्टर की हत्या, हाईवे पर मारी गोली
पाकिस्तान
पाकिस्तान में एक हिंदू डॉक्टर की हत्या का मामला सामने आया है। पिछले एक महीने में यह लगातार दूसरी हत्या है, जिसे एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार कराची म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के रिटायर्ड डॉक्टर बीरबल गेनानी की लयारी एक्सप्रेसवे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। डॉक्टर के सहयोगी डॉक्टर कुरत उल ऐन इस हमले में घायल हुए हैं। सीसीटीवी में डॉक्टर की कार नजर आई है जिसमे देखा जा सकता है कि दोनों कार से कहीं जा रहे थे। सीसीटीवी फुटेज देखकर इस बात का संदेह जताया जा रहा है कि जानबूझकर डॉक्टर को उनके धर्म की वजह से निशाना बनाया गया है। कराची नगर निगम के रिटायर्ड डायरेक्टर डॉक्टर बीरबल जेनानी नेत्र रोग विशेषज्ञ थे।
बता दें कि इससे पहले भी इसी महीने इस तरह की हत्या का मामला सामने आ चुका है। पाकिस्तान के हैदराबाद में डॉक्टर धर्म देव राठी की उनके ड्राइवर ने घर में ही हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने धरम देव का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को उसके खैरपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डॉक्टर की पहचान हनीफ लेघारी के तौर पर हुई है। डॉक्टर के रसोइये ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर और मालिक के बीच रास्ते में किसी बात को लेकर बहस हुई थी। जब ड्राइवर घर पहुंचा तो उसने किचन से चाकू उठाया और डॉक्टर को उसके घर में मार डाला।