US में पहली बार पूर्व राष्ट्रपति पर आपराधिक आरोप, पॉर्नस्टार स्टॉर्मी मामले में घिरे डोनाल्ड ट्रंप
वॉशिंगटन
अमेरिका के इतिहास में पहली बार कोई पूर्व राष्ट्रपति आपराधिक आरोपों का सामना करने जा रहा है। खबर हैकि मैनहेटन में पॉर्नस्टॉर स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए रकम देने के मामले में ग्रैंड ज्यूरी ने आरोपी पाया है। हालांकि, ट्रंप इस मामले में 'निर्दोष' होने का दावा करते रहे हैं। खास बात है कि वह एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
फिलहाल, ट्रंप के खिलाफ लगे आरोप सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि जज आने वाले दिनों में इसकी जानकारी दे सकते हैं। इधर, ट्रंप का कहना है, 'यह इतिहास में सबसे उच्च स्तर का राजनीतिक उत्पीड़न और चुनावी दखल है।' हालांकि, उन्होंने अपने दावे का समर्थन करते हुए कोई सबूत पेश नहीं किए हैं।
इस मामले में मैनहेटन डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी एल्विन ब्रैग जांच कर रहे थे। जनवरी में ग्रैंड ज्यूरी ने 2016 चुनाव से पहले डेनियल्स को भुगतान किए जाने के संबंध में सुनवाई शुरू की थी। पॉर्नस्टार का कहना था कि साल 2006 में ट्रंप और उनके बीच बने संबंधों को लेकर उन्हें चुप रहने के लिए रकम दी गई थी।
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
- डोनाल्ड ट्रंप रियल एस्टेट टाइकून हैं, जिनकी जुलाई 2006 में एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल से मुलाकात हुई थी. डेनियल्स उस समय 27 वर्ष की थीं और ट्रंप 60 साल के. ये वो समय था, जब ट्रंप की तीसरी पत्नी मेलानिया ने बेटे बैरोन को लगभग चार महीने पहले जन्म दिया था. डेनियल ने 2018 में प्रकाशित अपनी किताब "फुल डिस्क्लोजर" में ट्रंप के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र किया है.
- डेनियल्स ने अपनी किताब में कहा है कि ट्रंप के एक बॉडी गार्ड ने उन्हें 'द अपरेंटिस' स्टार के साथ उनके पेंटहाउस में डिनर के लिए आमंत्रित किया था. इस दौरान वह सोच रही थीं- "ये मेरा अब तक का सबसे कम प्रभावशाली सेक्स संबंध हो सकता है." डेनियल्स ने ये बात अपनी किताब में लिखी है, जिसमें ट्रंप की शारीरिक रचना का एक अप्रभावी विवरण भी किया गया है.
- डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने कभी डेनियल्स के साथ सेक्स किया था. ट्रंप ने डेनियल पर "जबरन वसूली" और "ठगी" का आरोप लगाया है.
- बताया जा रहा है कि 2016 में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ट्रंप के निजी वकील और फिक्सर माइकल कोहेन ने 2006 की घटना पर मुंह बंद रखने के लिए डेनियल्स को $ 130,000 का भुगतान की व्यवस्था करने की बात स्वीकार की है.
- पॉर्न स्टार डेनियल्स को पैसे का भुगतान करने का खुलासा जनवरी 2018 में द वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा किया गया था, जो ट्रम्प पर लगाए गए आरोपों का आधार बनता है.