कानपुर में देर रात चार मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर खाक
कानपुर
कानपुर में बीती रात बड़ा हादसा सामने आया है। यहां बासमंडी स्थित हमराज कॉम्पलेक्स के पास बनी चार मंजिला बिल्डिंड में आग लग गई। जानकारी के अनुसार यह आग देर रात तकरीबन 2 बजे एआर टावर में लगी। आग की लपटों को देखने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया। आग को बुझाने के लिए मौके पर छह गाड़ियों को भेजा गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बता दें कि बासमंडी में स्थित हमराज कॉम्पलेक्स के बगल में चार मंजिला एमआर टावर है, जिसमे कई कपड़े की दुकानें हैं। जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। पहली मंजिल पर लगी आग धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई और कई दुकानें इस आग में जलकर खाक हो गईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा भी घटना के बाद मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि शॉर्ट सर्किट किस वजह से हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।