September 23, 2024

रामनवमी विवाद: क्या सासाराम को छोड़कर जा रहे हैं हिंदू? शहर में स्कूल- कॉलेज बंद, जानें कैसे हैं हालात

0

बिहार
बिहार के कुछ हिस्सों में रामनवमी के उत्सव के दौरान दो गुटों के बीच झड़प के बाद राज्य पुलिस ने रविवार को कहा जिन जिलों में झड़प हुई है, वहां स्थिति को कंट्रोल में किया जा रहा है। राज्य पुलिस ने भी लोगों को अफवाहों पर विश्वास न करने की सलाह दी। इस बीच रोहतास के सासाराम में बम विस्फोट की घटना की जानकारी मिली है। बम विस्फोट में 6 घायल हुए हैं और 2 की गिरफ्तारी हुई है। इसी बीच ऐसी रिपोर्ट आई कि सासाराम में रामनवमी की झड़पों के बाद कई हिंदू परिवार अपने-अपने इलाकों को छोड़ कर जा रहे हैं। अब बिहार पुलिस ने हिंदुओं के इलाके छोड़ने की खबरों को 'पूरी तरह निराधार' बताया है। तनाव के बीच सासाराम में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं

 पुलिस ने क्या कहा?
 सासाराम में रामनवमी की झड़पों के बाद कई हिंदुओं के अपने-अपने इलाकों को छोड़ने का दावा करने वाली कुछ रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार पुलिस ने रविवार को कहा, ''यह पूरी तरह से निराधार और बेतुकी अफवाह है। किसी ने अपना मोहल्ला नहीं छोड़ा है। हम आम जनता से अपील करते हैं कि ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सासाराम में स्थिति शांतिपूर्ण और सामान्य है।'' सासाराम में कैसे हुए बम विस्फोट पुलिस ने कहा कि सासाराम में बम विस्फोट की सूचना मिली है, एक स्कूटी भी बरामद हुई है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया यह सांप्रदायिक घटना नहीं लगती है।

पुलिस ने घटना पर अपडेट देते हुए कहा कि सासाराम में कल हुए एक विस्फोट में छह लोग घायल हो गए थे। शहर में एक निजी संपत्ति पर अवैध विस्फोटकों को संभालने के दौरान यह घटना हुई थी। घटना के बाद घायलों को बीती रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और फोरेंसिक टीम जांच में लगी है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *