November 25, 2024

बेहतर शिक्षा के लिए ही सीएम राइज स्कूल बनाये गये है-केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल

0

केबिनेट मंत्री ने किया ग्राम बुदी, सिलावद एवं तलवाड़ा बुजुर्ग के सीएम राइज स्कूल का शुभारंभ

बड़वानी
जीवन में अगर कुछ करने का ठान लो तो कुछ भी असंभव नही है। जनजातीय समुदाय के बच्चे भी पढ़कर डाक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य बड़े पदों पर कार्य कर सकते है। बस आवश्यकता है तो इस बात की, कि बच्चे पढ़ाई खूब मन लगाकर करे। पढ़ाई से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। प्रदेश की सरकार द्वारा बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए ही तो सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किये गये है। और आज बड़वानी जिले के 8 स्थानों पर सीएम राइज स्कूल प्रारंभ हो रहे है।

प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने उक्त बाते ग्राम बुदी में सीएम राइज स्कूल का शुभारंभ करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों से कही। इस दौरान उन्होने माता-पिता को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि शिक्षा से ही विकास की शुरूआत होती है, अतः माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाये। खासकर बेटियों को। क्योकि बेटी पढ़ती है तो दो घरों का नाम रोशन करती है। पढ़ी लिखी बेटी कुछ बनकर जहां उनका नाम रोशन करेगी। वही अपने घर परिवार को भी बेहतर पालन पोषण करेगी। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं कन्याओं का पूजन भी किया।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने बताया कि जिले में पहली बार सीएम राइज स्कूलों में केजी वन कक्षा में बच्चों को प्रवेश दिया गया है। स्कूलों में बच्चों के लिए आकर्षक वाल पेटिंग एवं रूचिकात्मक जानकारी पेंट कराई गई है। प्रायवेट स्कूलों की तरह बच्चों के लिए कुर्सी-टेबल एवं खिलोने रखे गये है, जिससे कि बच्चे खेल-खेल में सीख सके।

इस दौरान कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, जिला पंचायत सदस्य श्री बरमा सोलंकी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेशसिंह रघुवंशी, जनपद पंचायत पाटी अध्यक्ष श्री थानसिंह सस्ते, ग्राम के सरपंच श्री वाघा भाई, जनपद पंचायत सदस्य पाटी श्री मनोज डांगी, क्षेत्र के गणमान्य श्री जितेन्द्र सोनी, लखन भावसार, संतोष पाटीदार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

बुदी में सीएम राइज स्कूल के शुभारंभ के पश्चात् केबिनेट मंत्री ने ग्राम सिलावद एवं तलवाड़ा बुजुर्ग पहुंचकर वहां पर भी सीएम राइज स्कूल का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होने बच्चांे को पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया। तथा ग्राम सिलावद में विद्यार्थियों को राज्य शासन की निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत साईकिल का वितरण भी किया।

विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
सीएम राइज स्कूल के शुभारंभ अवसर पर ग्राम बुदी एवं सिलावद में स्कूली बच्चों द्वारा आदिवासी गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *