November 25, 2024

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा थाना बम्हौरी कला अंतर्गत नकबजनी का 12 घन्टे के अन्दर किया खुलासा

0

टीकमगढ़
फरियादी नरेन्द्र पिता घनश्यामदास साहू उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सिमराखुर्द ने रिपोर्ट लेख कराई दिनाँक 28-29/03/2023 की रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा फरियादी के मकान के अन्दर रखी गोदरेज अलमारी का लाक तोङकर फरियादी की पत्नी की सोने की झुमकी एक जोड़ी, सोने के कान के फूल 1 जोडी , सोने की अंगूठी 2 नग, सोने की कान की बाली 2 नग ,सोने की हाय 1 नग, सोने की कान की कील 1 नग कुल सोना कीमती करीबन 150000 रुपये एवं चांदी की हाफ पेटी 1 नग , चांदी की बच्चे की हांथ की चूडी 2 नग, चांदी की पायल 6 नग, चांदी की बिछिया 8 नग, चांदी की ताबीज 1 नग , चांदी का सिक्का 1 नग ,चांदी की हाय 1 नग, चांदी की नाक की कील 1 नग कुल चांदी कीमती करीबन 50000 रुपये तथा सोने चाँदी कुल कीमती करीबन 2 लाख रुपये एवं 98000 रुपये नगद चोरी कर ले गया । रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बम्हौरी कला में अपराध क्रमाक 73/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

सम्पूर्ण घटना से पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रोहित काशवानी जी को अवगत कराया । मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अज्ञात आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करते हुए चोरी गये माल मशरूका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया । अतिरिक्त पुलिस महोदय टीकमगढ श्री सीताराम जी के निर्देशन व एसडीओपी महोदय जतारा श्री अभिषेक गौतम जी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए उनि रश्मि जैन थाना प्रभारी बम्हौरी कला के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी एवं चोरी गये माल की बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा विवेचना में आये साक्ष्यों के आधार पर फरियादी की किराने की दुकान पर काम करने वाले पुष्पेन्द्र पिता धर्मदास राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी सिमरा खुर्द से हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिसने घटना दिनाँक को चोरी की वारदात को घटित करना स्वीकार किया एवं चोरी किया माल मशरुका स्वयं के मकान की अलमारी में रखा होना बताया । प्रकरण में चोरी गये उपरोक्त सोने चाँदी के जेवरात एवं नगदी कुल मशरुका 298000 रुपये का आरोपी से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
आरोपी की गिरफ्तारी एवं चोरी गये माल मशरुका की बरामदगी में उनि रश्मि जैन थाना प्रभारी बम्हौरी कला ,उनि बृजेन्द्र सिंह घोषी चौकी प्रभारी कनेरा ,सउनि अवधराज सिंह , प्रआर 433 अब्दुल मुईन खान , प्रआर 161 मुकेश कुशवाहा , प्रआर 117 नरेन्द्र राजपूत , आर 350 कमल सिंह सेंगर , आर 116 तरुण गंधर्व की विशेष भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *