November 25, 2024

नि:शुल्क 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण शुरू

0

दंतेवाड़ा
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (एसबीआई आरसेटी) माझीपदर दंतेवाड़ा के द्वारा रविवार को 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तुलिका कर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दंतेवाड़ा एवं सुकमा जिले के ग्राम एवं ग्राम पंचायत के गरीब परिवार के महिलाएं भाग ले रहे हैं, यह प्रशिक्षण 30 दिवस तक आयोजित होगी इस प्रशिक्षण में नि:शुल्क भोजन, नि:शुल्क हॉस्टल, नि:शुल्क प्रशिक्षण सामग्री एवं नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, आत्मविश्वास जागृत करना तथा स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।

मुख्य अतिथि श्रीमती तूलिका कर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आप को सशक्त बनाए आत्मनिर्भर बने तथा अपने माता-पिताओं के सपना को साकार करें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को खेल-खेल के माध्यम से भी प्रशिक्षण कराया जाता है। संस्थान में कार्यरत धनंजय टंडन एवं ओम प्रकाश साहू ने बताया कि  उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत आइस ब्रेकिंग टाइम मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, प्रॉब्लम सॉल्विंग तथा रिस्क लेने की क्षमता का प्रशिक्षण दिया जाता है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवराम बघेल, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक दंतेवाड़ा, विशिष्ट अतिथि कंठुल्ला, मुख्य प्रबंधक ऋण विभाग भारतीय स्टेट बैंक दंतेवाड़ा द्वारा किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम से आए प्रशिक्षणार्थी, मास्टर ट्रेनर तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *