November 25, 2024

शहर को कचरा मुक्त बनाने स्वच्छता दीदीयो ने निकाली मोबाईल एवं टार्च वेस्ड मशाल रैली महापौर ने दिखाई हरी झंडी

0

राजनांदगांव
भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देश पर राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ उत्सव के तहत देश एवं प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कडी में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुवेर्दी ने नेतृत्व में नगर निगम राजनांदगांव द्वारा कचरा मुक्त शहर बनाने स्वच्छता मित्र व स्वच्छता दीदीयों की कार्यशाला व स्वास्थ्य परीक्षण, जीरो वेस्ट इवेंट, नुक्कड नाटक, स्वच्छता शपथ, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नही करने समझाईस तथा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कचरा मुक्त शहर के लिये गत दिवस संध्या स्वच्छता दीदीयों ने मोबाईल एवं टार्च वेस्ड मसाल रैली निकाली, रैली का शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने हरी झंडी दिखाकर किया।

इस अवसर पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुवेर्दी सहित निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण, नामांकित पार्षदगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि शासन द्वारा देश एवं प्रदेश भर में स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्वच्छ उत्सव का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना, स्वच्छता से जोडना, कचरे का स्त्रोत में ही पृथककरण करने समझाईस देना, कचरा हरा गीला सूखा नीला में रखने समझाईस देना, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना, न गंदगी करूगा न किसी और को करने दूंगा इस प्रकार लोगों को स्वच्छता से जोडना है।

उन्होंने कहा कि सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदीयों की हमारे शहर को साफ सुथरा रखने में अग्रणी भूमिका होती है। आज के इस रैली का मुख्य उद्देश्य भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि आप लोगों के सहयोग के बिना हम पूर्ण रूप से शहर को स्वच्छ नहीं रख सकते, स्वच्छता में जन जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। मैं आज इस अवसर पर आप सभी से स्वच्छता में सहभागी बनने आव्हान करती हॅॅू, तभी हम इस वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *