September 24, 2024

धूम धाम से मना भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव

0

नगर मुख्य मार्ग से निकली भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभा यात्रा

बैरसिया
जैन धर्म के 24 व अंतिम तीर्थंकर,  वर्तमान शासन नायक, भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े से धूम धाम से भक्ति भाव से मनाया गया । मंदिरों से सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही, भगवान महावीर स्वामी की पूजन और भजन से मंदिर गूंज रहे थे, सुबह नित्य शांतिधारा अभिषेक उपरांत भगवान महावीर स्वामी जी की भव्य शोभा यात्रा भक्तों द्वारा रजत पालकी पर निकाली गई। सभी पुरुष वर्ग द्वारा शुद्ध धोती दुपट्टा वस्त्र मे भगवान की पालकी को कंधा देकर, महावीर मार्ग चोपड़ बाजार से नगर के मुख्य मार्ग होती हुई, महावीर जिनालय जैन कॉलोनी पहुंची। जहां सारे रास्ते मे भक्तों द्वारा भगवान की आराधना, नृत्य और भजन द्वारा की गई।

हुए भगवान के अभिषेक पूजन

इसके उपरांत भगवान महावीर स्वामी जी की अभिषेक, शांति धारा मन्त्रों द्वारा महावीर जिनालय आचार्यश्री विद्यासागर संयम भवन जैन कॉलोनी परिसर में की गई। भक्तों द्वारा भगवान के अभिषेक शांति धारा बड़े जोर शोर से भक्ति भाव से बोली के माध्यम से लेकर की गई। भगवान महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर जैन समाज बैरसिया के युवा वर्ग द्वारा अहिंसा रैली का आयोजन बाइक और साइकिल के साथ किया गया, जिसमें भगवान महावीर के उपदेशों के नारों के साथ अहिंसा रैली का आयोजन हुआ। महावीर जयंती के कार्यक्रम मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैरसिया आदित्य जैन, समाज अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, पंचकल्याणक समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन  सहित सभी समाज जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *