कलेक्टर ने किया जनपद पंचायत पानसेमल एवं मोयदा में लगे लाड़ली बहना योजना के शिविर का निरीक्षण
बड़वानी
कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने सोमवार को अपने भ्रमण के दौरान पानसेमल पहुंचकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जनपद पंचायत पानसेमल एवं ग्राम पंचायत मोयदा में लगाये गये शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने शिविर प्रभारी से अभी तक प्राप्त आवेदन एवं ईकेवायसी के संबंध मंे जानकारी प्राप्त कर यह भी जाना कि महिलाओं को डीबीटी एवं आधार अपडेशन के लिए बैंक तो नही जाना पड़ता है। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा आवेदन देने आई हुई महिलाओं के बैंक खाता की फोटो कापी एवं आधार नंबर लेकर प्रतिदिन शाम को बैंक में भेज देते है।
इस पर कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि एक व्यक्ति की बैंक में भी ड्यूटी लगाई जाये जो प्रतिदिन बैंक जाकर देखे कि महिलाओं के आधार अपडेशन व डीबीटी इनेबल्ड का कार्य हो रहा है, या नही।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद, जिला पंचायत सीईओ जगदीश कुमार गोमे, एसडीएम पानसेमल जितेन्द्र कुमार पटेल उपस्थित थे।