गोपनीय सैनिक, सरपंच व ग्रामीण की हत्या में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी के जवान नक्सल गश्त सर्चिंग में थाना कुआकोण्डा के ग्राम एटेपाल बिलईपारा की ओर रवाना हुये थे, ग्राम ऐटेपाल के जंगल से नक्सलियों के जियाकोड़ता पंचायत जनताना सरकार उपाध्यक्ष हिड़मा उर्फ बोटी माड़वी जाति माडि?ा निवासी ऐटेपाल बिलईपारा थाना कुआकोण्डा एवं नक्सलियों के ग्राम एटेपाल डीएएमएस सदस्य नंदा माड़वी पिता स्व. हुर्रा माड़वी जाति माडि?ा निवासी एटेपाल आसूपारा थाना कुआकोण्डा गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सली हिड़मा उर्फ बोटी माड़वी 9 नवंबर 2021 को गोपनीय सैनिक उमेश मरकाम की हत्या में शामिल था, इसके अलावा थाना कटेकल्याण में पूर्व से आधा दर्जन से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध होने पर कर्यवाही उपरांत आज न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। गिरफ्तार नक्सली डीएएमएस सदस्य नंदा माड़वी ग्राम पंचायत छोटेगुडरा केसरपंच लखमा मण्डावी एवं ग्रामीण लक्ष्मण मण्डावी की हत्या में शामिल था। जिसके विरूद्ध थाना कुआकोण्डा में पूर्व से अपराध क्रमांक -26/2019 धारा 147, 148, 149, 302, 397, 460, 427 भादवि0, 25 आर्म्स एक्ट एवं अप0 क्रं -01/2020 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि0 पंजीबद्ध होने पर कर्यवाही उपरांत आज न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।