September 24, 2024

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका

0

नई दिल्ली

पाकिस्तान के खिलाफ 26 अप्रैल से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम के कप्तान टॉम लैथम होंगे। ये सीरीज पाकिस्तान में खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि वे इस समय आईपीएल के 16वें सीजन में खेल रहे हैं।

   ब्लैकैप्स को कप्तान केन विलियमसन का भी साथ नहीं मिलेगा, जो चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। उनके अलावा टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रैसवेल, मिचेल सैंटनर और फिन एलेन भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बावजूद इसके कई सीनियर खिलाड़ी पाकिस्तान के दौरे पर न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा होंगे।   

न्यूजीलैंड टीम के नए कप्तान टॉम लैथम को डैरिल मिचेल, मैट हेनरी, जेम्स नीशम, हेनरी निकोल्स और ईश सोढ़ी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का साथ मिलेगा। न्यूजीलैंड की टीम में दो नए खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं, जो संभावित रूप से पाकिस्तान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं। ये खिलाड़ी बेन लिस्टर और कोल मैककोन्ची हैं।
 

इस 5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 26 अप्रैल से रावलपिंडी में होगी, जबकि 7 मई को आखिरी मैच कराची में खेला जाएगा। इससे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी, जो 14 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच होगी।  

न्यूजीलैंड की वनडे टीम इस प्रकार है

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, चाड बोवेस, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर और विल यंग।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *