November 26, 2024

शुक्रवार को भी बंद रहेगा शेयर बाजार, आज एमसीएक्स शाम 5 बजे खुलेगा, अप्रैल में केवल 17 दिन होगा कारोबार

0

नई दिल्ली

आज महावीर जयंती (Mahaveer Jayanti)  के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद है। हालांकि, आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सुबह के सत्र के दौरान बंद रहेगा, लेकिन यह शाम के सत्र के लिए शाम 5 बजे खुलेगा। इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 7 अप्रैल को भी बाजार बंद रहेगा। अप्रैल महीने में इस बार महावीर जयंती, गुड फ्राइडे (Good Friday) और अंबडेकर जयंती पड़ रही है। इसके अलावा शनिवार और रविवार को अवकाश रहता है। इस तरह इस महीने केवल 17 दिन ही कारोबार होगा।

बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, इक्विटी सेगमेंट, एसएलबी (सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग) सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी इन तीन दिनों में बंद रहेंगे।

सोमवार को ऐसा रहा हाल
सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 30 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 115 अंक चढ़कर 59,106 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 38 अंक ऊपर 17,398 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.44 फीसद और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.74 फीसद की तेजी रही।

एनएसई के 15 सेक्टोरल इंडेक्स में से 10 हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी ऑटो, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ने क्रमश: 1.49 फीसदी, 1.06 फीसदी, 0.81 फीसदी और 0.69 फीसद की बढ़त के साथ इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया। दूसरी तरफ, निफ्टी ऑयल एंड गैस, निफ्टी मेटल, निफ्टी आईटी और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *