September 24, 2024

पंडोखर सरकार को मिली जान से मारने की धमकी; केस दर्ज

0

 पंडोखर

मध्य प्रदेश में पर्ची वाले बाबाओं में शामिल पंडोखर सरकार उर्फ गुरुशरण महाराज को जान से मारने की धमकी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक पंडोखर महाराज को जान से मारने की धमकी देते हुए किसी दूसरे शख्स से बात कर रहा है। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंदिर समिति ने पंडोखर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। धमकी देने वाले शख्स का नाम महेश सेन बताया जा रहा है।

यह वीडियो भांडेर का बताया जा रहा है। वीडियो में तीन लोग खड़े हैं, जिसमें से एक कहता है कि मैंने कहा- तुझे अपनी बेइज्जती नहीं करानी है तो मेरे सामने से चले जाओ। बाबा अब करोड़पति हो गया है। मैं मानता हूं लेकिन 315 के राउंड से गरीब भी मरता है और अमीर भी… बाबा तुझे तो मैं ही मारूंगा। दिन में 200 लोगों के बीच मारूंगा। भले ही स्टांप पर दस्तखत करा लो लेकिन जब मूड खराब हो गया न, तो कनपटी पर मारूंगा। मैंने घर पर एक 315 बाबा के लिए रखी है। मैं चंबल नदी के किनारे का रहने वाला हूं। तेरे को तो मैं निपटा दूंगा।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। पंडोखर थाना प्रभारी विजय लोधी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू की है। वीडियो में आरोपित महेश सेन पंडोखर धाम के महंत को जान से मारने की धमकी दे रहा है। गुरुशरण महाराज को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं।

पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज का कहना है कि धमकियों से वह डरने वाले नहीं हैं। इनके पीछे कौन है, वह नहीं जानते हैं। धमकी क्यों दी गई है इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं है। वह सनातन धर्म को लेकर आगे बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से कुछ लोग उनको रोकने की कोशिश कर रहे हैं। मालूम हो कि पंडोखर सरकार के पीठाधीश्वर गुरुशरण पूरे मध्य प्रदेश में पर्ची वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध है। वह बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री की तरह ही पर्ची के जरिए लोगों की समस्याओं के बारे में बताते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed