Covid-19: फिर डरा रहा कोरोना! बूस्टर डोज के लिए केंद्रों में पहुंचे लोग
पंजाब
कोविड महामारी भारत में एक बार फिर से अपना रौद्र रूप धारण करने लगी है। ओमिक्रॉन के नए सब-कैरिएंट एक्सबीबी.1.16 के आगमन के बाद ही संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगए है। इसके साथ जिन लोगों ने बूस्टर खुराक नहीं लगवाई थी वे टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे है। हाल के दिनों में साप्ताहिक टीकाकरण के आंकड़ों में भी तेजी देखने को मिली है।
वायरस के नए स्वरूप से रहें सतर्क
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के नए स्वरूप से खतरा कम है और इसके कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढऩे की संभावना भी कम है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है। अधिकारी ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस में उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) के कारण इसके नए-नए स्वरूप सामने आ रहे हैं। अब यह एक नया स्वरूप सामने आया है। इससे अस्पताल में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ेगी क्योंकि इससे जुड़ा खतरा बहुत कम है। उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 के नए मामलों के बढऩे का कारण वायरस के एक्सबीबी 1.16 स्वरूप का प्रसार भी हो सकता है।