November 26, 2024

प्रदेश में कोरोना तेजी से अपने पैर पसरा रहा, राजधानी में एक्टिव केस हुए 48

0

 भोपाल

प्रदेश में कोरोना तेजी से अपने पैर पसरा रहा है। राजधानी में सोमवार को 14 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे पहले रविवार को 27 नए मरीज मिल थे। इस साल में यह पहली बार है जब दो दिन लगातार 10 से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसके चलते राजधानी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 48 पहुंच गई है।

इधर मध्य प्रदेश में सोमवार को 26 नए मरीज मिले हैं। इनमें राजधानी के 14, इंदौर के 5, जबलपुर के 4 और ग्वालियर के 3 मरीज भी शामिल हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 101 हो गई है। इंदौर में 32 एक्टिव मरीज हैं। यह पहला मौका है जब भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या इंदौर से ज्यादा दर्ज की गई है।

1496 संदिग्ध मरीजों के लिए सैंपल
सोमवार को 1496 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई थी। इनमें से 1470 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें से अधिकांश मरीजों को सर्दी-खांसी जैसे बेहद मामूली लक्षण हैं। ऐसे में इनको होम आइसोलेशन में रहकर उपचार दिया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *