पहली से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षाएं 10 से
रायपुर
जिले के शासकीय स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक पढने वाले छात्रों की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 10 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। यह परीक्षा 17 अप्रैल तक चलेगी। इन परीक्षाओं में जिले के लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र बैठेंगे।
परीक्षा में पूरक आने वाले छात्रों के लिए 11 अप्रैल से पूरक विषयों की नियमित कक्षाएं लगाई जाएंगी। पूरक परीक्षाओं के लिए कम से कम 10 दिन तक कक्षाएं लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। ताकि छात्रों की पूरक विषय की बेहतर तैयारी हो जाए। पूरक विषय की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षाओं के बीच में छात्रों को तैयारी करने के लिए अंतराल भी दिया जाएगा। परीक्षा पूरी होने के बाद 29 अप्रैल को पूरक परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे।