November 12, 2024

पंजाब में फिर पैर पसार रहा कोरोना, PGI में अलर्ट

0

चंडीगढ़
 देश के कई राज्यों में कोरोना  की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। इसी के चलते चंडीगढ़ सहित पंजाब में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हैल्थ डिपार्टमैंट ने अलर्ट रहने की बात कही है। वहीं, पी.जी.आई. भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

पल्मनरी मैडीसिन डिपार्टमैंट के हैड प्रो. आशुतोष अग्रवाल के मुताबिक पी.जी.आई. ने पहले ही कुछ वार्ड को मार्क कर लिया है। डा. आशुतोष के मुताबिक फिलहाल लोकल हैल्थ अथॉरिटी और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन कोविड के ग्राफ को काफी नजदीकी से मॉनिटर कर रहा है। आने वाले समय में हालात कैसे रहेंगे अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसके बावजूद लोगों को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। डायरैक्टर हैल्थ सर्विसेज डा. सुमन सिंह के मुताबिक जिनोम सीक्वैंसिंग अभी भी जारी है।  

वहीं पी.जी.आई. डायरैक्टर डा. विवेक लाल का कहना है कि अभी नए वेरिएंट को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। सावधानी और कोविड नियमों की पालना भी बहुत जरूरी है। अभी तक सिंप्टोमैटिक मरीज कंफर्म नहीं हुए हैं। यह राहत की बात है। वहीं, डायरैक्टर का कहना है कि जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं ली है, उन्हें जल्द से जल्द लेनी चाहिए ताकि इम्युनिटी को मजबूत किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *