कोर्ट में पेश होने के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप, हमारा देश नर्क में जा रहा है
अमेरिका
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने खिलाफ दर्ज किए गए बिजनेस रिकॉर्ड को नष्ट करने के 34 घोर अपराध के मामलों में खुद को निर्दोष बताया है। कोर्ट में ट्रंप के खिलाफ 34 घोर अपराध के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद पहली बार ट्रंप मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ एक अपराध किया है, निडर होकर उन लोगों से देश का बचाव किया है जो इसे बर्बाद करना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा कि हमारा देश नर्क में जा रहा है, कई वजहों के चलते दुनिया हमपर पहले ही हंस रही है। ट्रंप ने कहा कि मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि अमेरिका में कभी कुछ इस तरह का हो सकता है।
150 साल पहले भी गिरफ्तार हुए थे अमेरिकी प्रेसिडेंट, जानिए किस बात के लिए मिली थी सजा मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप जब मैनहटन की कोर्ट पहुंचे तो वो अपने पारंपरिक नीले रंग के सूट में थे, उन्होंने लाल रंग क टाई पहन रखी थी। चेहरे पर गंभीर भाव के साथ ट्रंप धीरे-धीरे कोर्ट रुम में दाखिल हो रहे थे। यहां पहले से ही ट्रंप के वकीलों की टीम उनका इंतजार कर रही थी। कोर्ट रूम में पहुंचने के बाद वह अपने अटॉर्नी के बगल में जाकर बैठे। इस दौरान मीडिया का भारी जमावड़ा उनके पल-पल के मूवमेंट को कवर कर रहा था, लेकिन उन्होंने मीडिया में कोई बयान नहीं दिया, वह सिर्फ चेहरे पर मुस्कान के साथ मीडिया को नजरअंदाज करते रहे। कोर्ट रूम में पत्रकारों को फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी।
जब कोर्ट में जज जुआन मर्कैन पहुंचे तो कोर्ट में हर कोई खड़ा हो गया, डोनाल्ड ट्रंप भी उनके सम्मान में खड़े हुए। कोर्ट की कार्रवाई के दौरान जब जज ने ट्रंप को 34 मामलो में आरोपी बताया तो ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया। इस दौरान जब जज ने सीधे ट्रंप को संबोधित करते हुए कहा कि आपको हर सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहने का अधिकार है, क्या आप इस बात को समझते हैं तो ट्रंप ने जवाब दिया, हां। इसके बाद जज ने कहा अगर ट्रंप किसी भी तरह का गलत बर्ताव करते हैं, व्यवधान डालते हैं तो वह इस अधिकार को गंवा भी सकते हैं।