September 25, 2024

राजधानी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली, छाए बादल, बूंदाबांदी के आसार

0

भोपाल

राजधानी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में बना चक्रवाती हवा का घेरा कमजोर पड़ गया है। ट्रफ लाइन के कारण अरब सागर से नमी आ रही है। इसका असर होने से राजधानी में बादल छाए और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। अब 8 अप्रैल को फिर शहर में बादल छाने और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। शहर में कल रात को 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। इसका असर यह हुआ कि दिन के तापमान में 2.8 डिग्री की गिरावट हुई और यह 33.9 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 2 डिग्री कम रहा।

कम हो रहा है पारा
इससे पहले इस माह के प्रारंभ में लग रहा था कि गर्मी अपना असर दिखाएगी और  पारा सामान्य से 1 डिग्री ऊपर 36.7 डिग्री पर पहुंच गया था।  लेकिन घने बादलों और तेज हवा का यह असर के कारण तापमान में अपेक्षित तेजी नजर नहीं आ रही है। अगले 24 घंटों के बारे में मौसम विभाग का अनुमान है कि आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर कम होने के बाद गर्मी का तेज दौर नजर आएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *