युवाओं ने पीला चावल देकर महिलाओं लाडली बहना योजना आवेदन के लिए दिया निमंत्रण
उमरिया
मध्य प्रदेश शासन के द्वारा संचालित लाडली बहना योजना जिला कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के निर्देश अनुसार व मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा लाडली बहना योजना को गति देने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में व ग्राम पंचायतों में यह टोली पहुंचकर घर घर जाकर पीला चावल महिलाओं को देखकर आवेदन करने के लिए निमंत्रण कर रहे हैं। इस पहल की नगर के व ग्रामीण वासी काफी सराहना कर रहे हैं।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि युवा टीम उमरिया के सदस्यों के द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित करके दीवार लेखन, डोर टू डोर कैंपेन ,पीला चावल देकर, नुक्कड़ नाटक, वॉल पेंटिंग, गीत व संगीत के माध्यम से लोगों को लाडली बहना योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है एवं आवश्यक दस्तावेज की जानकारी भी दी जा रही है और साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लाडली बहन योजना के लग रहे हैं कैंप में अपनी भूमिका भी निभा रहे हैं। इस दौरान ग्राम पंचायत गोयरा मोबिलाइजर अजीत बैगा,युवा टीम से हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,विवेक सिंह,राहुल सिंह,सिमरन सिंह,सीखा बर्मन, दीक्षा सिंह,नेहा सिंह,माया सिंह,प्रदीप राय,शिवानी बर्मन, एवं उपस्थित रहे।