किशनगंज में भाभी को देवर से हुआ प्यार और फिर बेवफ़ा पत्नी ने रची पति के हत्या की साज़िश
किशनगंज
बिहार में प्लम्बर पप्पू हत्या कांड की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था, लेकिन अब पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलाझाने का दावा किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पप्पू की हत्या की साज़िश उसकी पत्नी ने ही रची थी। एमजीएम कॉलेज के प्लम्बर पप्पू की हत्या मामले में पिलिस ने पलंबर की पत्नी समेत 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और तीन आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने दावा किया है कि कॉनट्रैक्ट किलर की मदद से पत्नी ने अपने प्लम्बर पति की हत्या करवाई है। पत्नी ने ही रची पती के हत्या की साज़िश 26 जुलाई बरोज़ मंगलवार प्लम्बर पप्पू की रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बीच सड़क पर प्लम्बर की हत्या के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे।
स्थानीय लोगों ने बताय़ा कि पप्पू एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्लम्बिंग का काम करता था। वह कॉलेज से घर लौट रहा था तभी बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दावा है किया है कि प्लम्बर पप्पू की पत्नी प्रीति ता अपने देवर के साथ ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। देवर के प्यार में पागल पत्नी ने ही अपने पति के हत्या की साजिश रची। वारदात को अंजाम देने के लिए उसने कॉन्ट्रैक्ट किलर का सहारा लिया था।
मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन हत्या के बाद से ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त होने की वजह से पुलिस पर मामले की गुत्थी सुलझाने का दबाव था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर पत्नी प्रीति को लाश सौंप दिया था। उसके बाद पत्नी के बयान के आधार पर ही प्राथमिकि दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पूरे मामले में एसपी ने संज्ञान लेते हुए अनवर जावेद (एसडीपीओ) की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया था। इसके साथ ही पूरे मामले को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश भी दिए थे। किशनगंज पुलिस अध्यक्ष ने पूरे मामले को मीडिया कर्मी को बताते हुए कहा कि प्लम्बर पप्पू हत्याकांड मामले में 6 लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।