एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने, हवाई सेवा संघर्ष समिति ने आज बिलासपुर बंद का किया आह्वान
बिलासपुर
हवाई सेवा संघर्ष समिति ने शुक्रवार 7 अप्रैल यानि आज बिलासपुर बंद का आह्वान किया है। बिलासपुर वासियों के लिए देश के ज्यादा से ज्यादा शहरों से कनेक्टिविटी वाली विमान सेवा उपलब्ध कराने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही हवाई सेवा संघर्ष समिति ने ये ऐलान किया है।
बिलासपुर-इंदौर की फ्लाइट बंद होने के चलते बिलासपुर में शहर बंद करके विरोध जताया जाएगा। पहले भोपाल और अब इंदौर की फ्लाइट को बंद किया गया है। और दिल्ली की फ्लाइट का किराया बढ़ाए जाने का विरोध किया जाएगा। तमाम व्यापारी संगठन, फल-सब्जी, चेम्बर्स ऑफ कामर्स, क्रेडाई संघ, प्राइवेट स्कूल समेत अन्य संगठन ने हड़ताल का समर्थन किया है।
हवाई सेवा समिति के आह्वान पर शहर के सभी सामाजिक, व्यापारिक संगठनों समेत स्थानीय लोगों का समर्थन मिल रहा है। व्यापारी संगठनों के समर्थन को देखते हुए शुक्रवार को बंद के पक्ष में शनिचरी, तिफरा सब्जी मंडी, बृहस्पति बाजार, बुधवारी बाजार, गोल बाजार, सदर बाजार, मुंगेली नाका, मंगला चौक सरकंडा, तेलीपारा और पुराना बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न इलाकों में मौजूद दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।