September 22, 2024

देश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 18,840 नए मामले, 43 की मौत

0

नई दिल्ली
 देश में कोरोना संक्रमण का खतरा पहले से काफी कंट्रोल में आ चुका है, लेकिन नए मामलों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कई दिनों से भारत में कोरोना के नए मामलों में उछाल देखने को मिल रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में 18840 नए कोविड मामले सामने आए हैं। 16,104 लोग ठीक हुए है। वहीं, इस संक्रमण से 43 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामले 1,25,028 हैं। रिपोर्ट के मुताबिक देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 4.14 प्रतिशत थी। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 198.65 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

कल के मुकाबले कोरोना केस में हल्की गिरावट

स्वास्थय विभाग के आंकड़ो के मुताबिक, देश में कल के मुकाबले कोविड केस में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. कल यानी शुक्रवार को देश में 18,930 नए मामले दर्ज किए गए थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक नए सब-वेरिएंट BA.2.75 का पता चला है. कोरोना के इस बदलते स्वरूप ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है.

महाराष्ट्र में एक दिन में आए 2,994 नए केस

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,994 नए मामले सामने आए और महामारी से सात मरीजों की मौत हो गई. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश में 191 नए मामले सामने आए और जम्मू कश्मीर में 101 नए संक्रमित पाए गए. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,98,673 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,47,971 पर पहुंच गई है. महामारी से पिछले एक दिन में मुंबई और वसई-विरार में दो-दो तथा ठाणे, रायगढ़ और औरंगाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई.

ऐसे बढ़ा कोरोना का ग्राफ

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोगों को अन्य बीमारियां

पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से जान गंवाने वालों में 70 प्रतिशत से अधिक मरीज गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

महाराष्ट्र में क्या है कोरोना का हाल

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,994 नए मामले सामने आए और महामारी से सात मरीजों की मौत हो गई. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश में 191 नए मामले सामने आए और जम्मू कश्मीर में 101 नए संक्रमित पाए गए. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,98,673 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,47,971 पर पहुंच गई है. महामारी से पिछले एक दिन में मुंबई और वसई-विरार में दो-दो तथा ठाणे, रायगढ़ और औरंगाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई. इस बीच हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के 191 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *