September 27, 2024

नगरीय निकाय जन-सामान्य को लू से बचाव के करें समुचित उपाय : मंत्री भूपेन्द्र सिंह

0

भोपाल

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने विभागीय अधिकारियों को नगरों में जन-सामान्य को गर्मी में लू से बचाव के समुचित उपाय करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि चिन्हित स्थानों (बाजार, बस स्टैण्ड आदि) में लू से बचाव के लिये पर्याप्त छायादार स्थल (शेड) की व्यवस्था करें। इन चिन्हित स्थलों पर लू से बचाव के प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था भी करें।

मंत्री सिंह ने कहा है कि चिन्हित स्थलों पर ठण्डे पानी की व्यवस्था और जन-सामान्य के बैठने तथा लू-ग्रस्त लोगों के आराम करने की व्यवस्था करें। चिन्हित स्थलों पर "लू से बचाव" से संबंधित जन-सामान्य के लिए आवश्यक सावधानियों के बैनर लगायें और आश्रम, यात्री प्रतीक्षालय, मजदूरों के लिये बनाये गये शेड एवं अन्य स्थलों पर भी "लू से बचाव" की व्यवस्था करें। जहाँ भिक्षुक एवं शारीरिक रूप से कमजोर एवं नि:शक्तजन अधिक संख्या में रहते हों, वहाँ पर शीतल जल तथा छाया की व्यवस्था करें। साथ ही निकाय अन्य जरूरी स्थलों पर भी आवश्यकतानुसार कार्यवाही करें। इस संबंध में आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव द्वारा सभी निकायों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *