November 15, 2024

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- बदल देना चाहिए मुजफ्फनगर का नाम, मैं इस शहर का नाम भी नहीं लेना चाहता

0

मुजफ्फनगर
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फनगर (Muzaffarnagar) जिले में चल रहे 2 दिवसीय कृषि एवं पशु मेले का शुक्रवार को समापन हो गया। जिसको लेकर मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने इस मेले में पहुंचकर मंच से किसानों (Farmer) को संबोधित करते हुए मुजफ्फरनगर जनपद का नाम बदलने की बात कही। मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने अपने भाषण में कहा कि यह किसानों की राजधानी है और इस जगह का नाम क्या है, यह उचित नहीं लगता, इसका नाम मैं बोल भी नहीं सकता कि मैं किस जगह आया हूं, क्या इसका नाम बदल देना चाहिए।
 

बदल देना चाहिए मुजफ्फनगर का नाम: मंत्री गिरिराज सिंह
मिली जानकारी के मुताबिक, मंच से बोलते हुए मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा की ये किसानों की राजधानी है 'है के नहीं है', इस जगह का नाम क्या है, ये उचित नहीं लगता, इसका नाम मैं बोल भी नहीं सकता कि मैं किस जगह आया हूं। क्या इसका नाम बदल देना चाहिए कि नहीं बदल देना चाहिए। बोलिये जय श्री राम, साल हो गए ये किसानों की राजधानी है, ये अच्छा नहीं लगता,  इस जिले के किसानों के लिए चुनौती है, हो सकता है मेरी बात से लोग सहमत ना हो। उन्होंने कहा कि इस मंच पर  महिलाए भी हैं जिन्होंने सनातन के धर्म का बीड़ा उठाया है। अब मैं इतना ही कहूंगा आज किसानों के बगैर देश की कश्ती सम्भव नहीं।
 

मैं इस शहर का नाम भी नहीं लेना चाहता: मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जब में किसान की चर्चा करता हूं तो लाल बहादुर शास्त्री का नाम लिए बगैर नहीं रहता। लाल बहादुर शास्त्री को कौन-कौन याद करता है, क्योंकि पश्चिम उत्तर प्रदेश , हरियाणा और पंजाब किसानों की गर्भ माना गया उस लाल बहादुर शास्त्री के शोगता के कारण। नहीं तो 60 के दशक में इस पशु और कृषि मेले में कहना चाहता हूं कि हम तो अनेकता से कटोरे में 480 से भीख मांगकर खाते थे। इस बाबत जब मंत्री गिरिराज सिंह से जब मीडिया के द्वारा सवाल किया गया तो उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि 75 साल हो गए हैं अब मुजफ्फरनगर अच्छा नहीं लगता है। यह जो भी नगर हो लेकिन अब 75 साल में मुगलों की निशानी को मिटाना चाहिए।
 
भारत की जनता जिसके साथ वह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : मंत्री गिरिराज सिंह
आपको बता दें कि इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन की बात को लेकर मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 2014 में भी नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ सारी पार्टियां लड़ रही थी। जनता नरेंद्र मोदी जी के साथ है। क्या हासिल हुआ, 2019 में फिर ये लोग खिलाफ में लड़े, जनता मोदी जी के साथ है, मोदी जी 2024 में भारत में जनता ने प्रधानमंत्री की कुर्सी को मोदी जी के लिए रिजर्व कर दिया है। खड़गे ने राहुल गांधी को 3600 किलोमीटर पैदल चलाया, 3 राज्यों में चुनाव हुआ जनता ने मोदी जी का साथ दिया, चाहे कितनी पार्टियां मिल जाए जनता जिसके साथ है वह है नरेंद्र मोदी। ये तो यहां के लोग जानते हैं लेकिन 75 साल हो गए अब मुजफ्फरनगर अच्छा नहीं लगता, ये जो नगर हो लेकिन अब 75 साल में मुगलों की निशानी को मिटाना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed