November 28, 2024

महिला सम्मेलन में रतलाम पहुंचे CM भू-आवासीय योजना के बांटे पट्टे

0

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रतलाम में महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे है। वे यहां लाड़ली बहना सम्मेलन में एक हजार 374 करोड़ की लागत के विकास कार्यो की सौगातें देंगे। वे लाड़ली बहना योजना को लेकर भी बहनों से चर्चा करेंगे। यहां वे मुख्यमंत्री भू आवासीय अधिकार पत्रों और विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री स्थानीय पोलो ग्राउड पर महिला सम्मेलन में बहनों से चर्चा भी करेंगे और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को उनके हितलाभों का वितरण भी करेंगे। वे यहां कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। अंबेडकर भवन में लाड़ली बहना योजना के पंजीयन केन्द्र पहुंचकर वे पंजीयन की कार्यवाही का अवलोकन भी करेंगे।

दोपहर बाद होटल श्री जी पैलेस में मुख्यमंत्री रतलाम में प्रबुद्धजनों और गणमान्य नागरिकों से भी चर्चा करेंगे। यहां वे स्वास्थ्य शिक्षा, विधि, उद्योग, खेल, कृषि सहित विभिन्न विषयों पर सामाजिक संगठनों, संस्थाओं से जुड़े चार सौ से अधिक प्रबुंद्धजनों से चर्चा करेंगे। वे उन्हें प्रदेश की विकास गतिविधियों से अवगत कराएंगे और प्रदेश के विकास पर सुझाव भी प्राप्त करेंगे। विशेषज्ञ यहां विकासात्मक गतिविधियों को लेकर प्रस्तुतिकरण भी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *