September 27, 2024

पहली बार ट्रांसफर पंचायत सचिव को ग्रामवासी वापस लाए तारासेवनिया पंचायत

0

भोपाल
ग्राम पंचायत तारासेवनिया सचिव ओमप्रकाश शर्मा का ट्रांसफर ग्रामवासियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को नागवार गुजरा। किसी कारणवश सचिव ओमप्रकाश शर्मा का ग्राम पंचायत तारासेवनिया से ट्रांसफर हो गया। लेकिन ग्रामवासियों, सरपंच और पूर्व सरपंच सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने वापस पंचायत सचिव को तारासेवनिया का सचिव नियुक्त करवा दिया। पंचायत सचिव ओमप्रकाश शर्मा ने 6 माह से भी कम समय में वापस ग्राम पंचायत तारासेवनिया सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चंदुखेड़ी से डोल ताशों के साथ खुली जीप में ग्राम तारासेवनिया का भ्रमण करवाया। ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सरपंच हिर्देश मीना, सरपंच सावित्री बाई पतिराम मेहरा, पूर्व सरपंच जगदीश मीना सचिव संगठन मुख्य प्रवक्ता दशरथ बैरागी, सचिव संगठन ब्लाक अध्यक्ष मस्तान सिंह मीना, ग्राम पंचायत बगोनिया सरपंच किरन मीना सरपंच प्रतिनिधि शंभू मीना सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, विद्युत वितरण कंपनी अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत तारासेवनिया की लाडली बहना मौजूद रही।

इस अवसर पर सचिव ओमप्रकाश शर्मा ने सभी गणमान्यजनों की उपस्थिति में विश्वास दिलाया कि मैं जन्मभूमि और ग्राम पंचायत तारासेवनिया को अपनी जन्मभूमि है और इस पंचायत को पूर्व सरपंच हिर्देश मीना के कार्यकाल में जिस प्रकार नंबर वन पंचायत थी उसी प्रकार फिर से नंबर वन ग्राम पंचायत मिलकर बनाएंगे। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने सचिव ओमप्रकाश शर्मा का पगड़ी बांधकर शाल श्रीफल भेंट कर मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *