November 16, 2024

केंद्रीय मंत्री एवं सांसद वीरेंद्र कुमार ने लगाई जन चौपाल

0

टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले के सासंदीय क्षेत्रीय एंव जतारा विधानसभा अंतर्गत केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ने एक ग्राम पंचायत में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणोंयों की समस्याओं को सुना । जानकारी देते हुए सुनील वन्टू शर्मा ने बताया कि आज सांसदीय क्षेत्रीय एंव जतारा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमरिया के शासकीय पंचायत भवन में केंद्र मंत्री एवं सांसद वीरेंद्र कुमार द्वारा जन चौपाल लगाई गई जन चौपाल में सिमरिया ग्राम पंचायत के ग्रामीण लोगों की समस्याओं को सुना और उनके आवेदन लिए वही दिए गए ग्रामीणों द्वारा आवेदनों का निराकरण कराने हेतु केंद्र मंत्री एवं सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण कराने हेतु निर्देश दिए ।

इस प्रकार सांसद ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया तो वहीं लाडली बहिना योजनाओं को ग्रामीणों को बारीकी से जानकारी दी की कहा इस योजना से लाभान्वित होने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगना अनिवार्य है इस प्रकार ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना निर्माण कार्य , पेयजल, विधवा पेंशन एंव हरिजन बस्ती में पुलिया निर्माण कार्य करने हेतु आवेदन सौंपकर मांग रखी ।

वहीं वीरेन्द्र कुमार ने कहा जो आप लोगों को द्वारा दिए गए आवेदन उसका शीघ्र निराकरण कराया जाएगा वहीं मार्ग एंव पुलिया निर्माण कार्य को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग डीपीआर तैयार कर भेजने की बात कही ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना ना करना पड़े , इस प्रकार सांसद की जन चौपाल करीब चार से पांच घंटे लगातार सिमरिया में जारी रही । इस जमीन पर बैठकर सांसद की अहमियत से नहीं ना ही केंद्र मंत्री की अहमियत से जनता के सेवक के रूप में ग्रामीणों के बीच बैठने पर ग्रामीणों ने लोकप्रियता देखते हुए सासंद वीरेंद्र कुमार खटीक , एंव मौजूद आला अधिकारियों का पुष्प माला से सम्मान किया

वहीं गुपचुप तरीके से ग्रामीणों में जन चर्चाओं के मुताबिक दबी जुबान से बोले ग्रामीण केंद्र मंत्री एवं सांसद हो तो वीरेंद्र कुमार खटीक जैसा इस प्रकार सिमरिया गांव भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की । इस उपंरात एसडीएम अभिजित सिंह , तहसीलदार वंदना राजपूत , जनपद सीईओ सचिन गुप्ता, सासंद निज सचिव अनुराग, किशन पटैरिया रूपेश तिवारी, हरि बाबू शर्मा , आर आर दीक्षित , उपंयत्री रश्मि चतुर्वेदी , सचिव वीरेंद्र सिंह चौहान , रोजगार सहायक अरुण कुमार यादव , अंजूदी नंगाल, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *