September 28, 2024

पीएम मोदी ने दिव्यांग के साथ खिंचाई ‘खास’ सेल्फी, कहा – ये BJP को देते हैं अपने मुनाफे का एक हिस्सा

0

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। पहले दिन पीएम मोदी तेलंगाना फिर तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे। इन दोनों राज्यों में पीएम ने दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समेत कई हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ खींची गई एक सेल्फी जमकर चर्चा बटोर रही है। दरअसल, कार्यकर्ता के साथ ली गई अपनी सेल्फी को खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। इस टवीट में उन्होंने इस कार्यकर्ता की जमकर तारीप भई की है।

बता दें कि पीएम मोदी ने जिस कार्यकर्ता के साथ सेल्फी ली है, वह काफी लंबे समय से भाजपा के साथ जुड़ा हुआ है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में इस पार्टी कार्यकर्ता की तारीफ करते हुए लिखा है कि ये एक खास सेल्फी है… मैं चेन्नई में बीजेपी तमिलनाडु के कार्यकर्ता थिरु एस मणिकंदन से मिला। वह कर्नाटक के इरोड के रहने वाले हैं और बतौर बूथ अध्यक्ष के तौर पर पार्टी के लिए काम करते हैं। थिरु एस मणिकंदन दिव्यांग हैं लेकिन वह अपनी एक दुकान भी चलाते हैं। इतना ही नहीं, खास बात ये है कि वह इस दुकान से रोजाना जो मुनाफा होता है उसका एक हिस्सा बीजेपी को देते हैं!

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने दक्षिण राज्यों के दौरान विपक्ष पर भी जमकर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने शनिवार को तेलंगाना में दिए अपने संबोधन में कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां तो सुप्रीम कोर्ट चली गई थीं और मांग की थी कि केंद्रीय एजेंसियां उनके भ्रष्टाचार की जो जांच कर रही है उन्हें रोक दिया जाए। लेकिन कोर्ट से भी उन्हें झटका ही मिला।

बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस समेत 14 विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करके आरोप लगाया गया था कि विपक्षी नेताओं और असहमति के अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करने वाले अन्य नागरिकों के खिलाफ जबरदस्ती आपराधिक प्रक्रियाओं के उपयोग में खतरनाक बढ़ोतरी देखने में आई है। ये सही नहीं है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान केसीआर पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार तेलंगाना के नागरिकों के सपनों को साकार करना अपना कर्तव्य समझती है। तेलंगाना पूरे देश में रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का लाभ पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *