प्रियंका गांधी 13 को आएंगी भरोसा सम्मेलन में शामिल होने, मंत्री भेडिया ने लिय तैयारियों का जायजा
जगदलपुर
प्रियंका गांधी के बस्तर प्रवास से पहले बस्तर प्रवास पर पहुंची छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री अनिला भेंडिया ने तैयारियों के संबंध में यहां स्थानीय अधिकारियों की बैठक लेने के साथ ही जगदलपुर के सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को एक दिवसीय बस्तर प्रवास पर जगदलपुर में आयोजित भरोसा सम्मेलन में शामिल होंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें यहां आने न्योता दिया है, उन्होने कहा कि गांधी परिवार का बस्तर से एक खास नाता रहा है। इंदिरा गांधी से लेकर राहुल गांधी तक बस्तर आ चुके हैं। उन्हें यहां के भोले-भाले लोगों से मिलने की इच्छा रहती है।
मंत्री अनिला भेंडिया ने कहा कि बस्तर को जल्द ही कुपोषण मुक्त किया जाएगा, हमारे अधिकारी इसी ओर काम कर रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार की सुपोषण योजना का फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी में गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन, बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। साथ ही मिलेट का हलवा भी घर पहुंचा कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे सारे अफसर इस काम में लगे हुए हैं। उन्होने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा महिला मोर्चा उग्र रूप से प्रदर्शन करती हैं। क्योंकि उन्हें आरएसएस और भाजपा ने ऐसी ही शिक्षा दी है। उनका एक छोटा सा कर्तकर्ता ऐसे चिल्लाता है मानों पूरे देश का भार उसके सिर पर हो। हमारी महिला कांग्रेस की विंग बहुत मजबूत है, हम शांतिप्रिय हैं। कांग्रेस हमेशा शांति के रास्ते पर चलती है।