September 29, 2024

एलन मस्क ने किया 80 फीसदी कर्मचारियों को फायर, सिर्फ 1500 लोगों के हाथ में है ट्विटर का एंपायर

0

नईदिल्ली

एलन मस्क ने एक इंटरव्यू के दौरान पुष्टि की है कि उन्होंने अब तक ट्विटर के कुल कर्मचारियों में से काफी लोगों को निकाल दिया है. अरबपति ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर पर कब्जा किया था और 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण के बाद छंटनी के कई राउंड चलाए. मस्क ने ट्विटर स्पेस पर बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में घोषणा की कि लगभग 8000 ट्विटर कर्मचारियों में से केवल 1,500 अभी भी कंपनी में काम कर रहे हैं. मस्क का दावा है कि जब उन्होंने कंपनी खरीदी थी तब केवल 8,000 से कम कर्मचारी थे. अब, ट्विटर के पास लगभग 1,500 कर्मचारी बचे हैं.

 

एलन मस्क से पूछा गया कि क्या इतने सारे लोगों को फायर करना मुश्किल काम था तो मस्क ने जवाब दिया, काफी मुश्किल और दर्दनाक था. मस्क ने यह भी दावा किया कि वह हर किसी को व्यक्तिगत रूप से फायर नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि इतने सारे लोगों से आमने-सामने बात करना संभव नहीं है.

 

ट्विटर नहीं बेचेंगे एलन मस्क

एलन मस्क का दावा है कि ट्विटर पर उनका टेन्योर “काफी उतार-चढ़ाव भरा” रहा है और चीजें अब काफी अच्छी चल रही हैं. हालाँकि, मस्क का दावा है कि उन्होंने ट्विटर खरीदा क्योंकि उन्हें करना था. हाल ही में, उन्होंने यह भी घोषणा की कि ट्विटर ने जो भुगतान किया है, मौजूदा समय में उसकी वैल्यू आधाी भी नहीं रही है, जोकि 20 बिलियन डॉलर के बराबर है. इसके बावजूद, एलन मस्क ट्विटर नहीं बेचेंगे, भले ही कोई उन्हें 44 अरब डॉलर का भुगतान करे. बाद में उन्होंने समझाया कि वह इसे तभी बेचेंगे जब खरीदार मस्क की तरह “सच” बताने की हिम्मत रखता हो.

ब्लू टिक्स का अंत

एलन मस्क ने जानकारी देते हुए कहा कि 20 अप्रैल को ब्लू चेकमार्क खत्म हो रहा है. बीबीसी पत्रकार से बातचीत के दौरान उन्होंने इसकी पुष्टि की कि अगर कोई 20 अप्रैल तक वेरिफाइड अकाउंट के लिए पेमेंट नहीं करेगा तो उसका ब्लू टिक मार्क खत्म कर दिया जाएगा. इससे पहले यह तारीख 1 अप्रैल रखी गई थी. जानकारों की मानें तो यह तारीख आगे भी बढ़ सकती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *