शेयर बाजार में लगातर 8 दिन की तेजी के बाद गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल, आईटी और अडानी ग्रुप के स्टॉक्स कमजोर
नई दिल्ली
लगातार आठ दिन की तेजी के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में गिरावट है। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज लाल निशान के साथ खुले। निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत 17,807.30 के स्तर से की। जबकि, सेंसेक्स 28.36 अंकों की कमजोरी के साथ 60,364 से शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 20 अंकों की गिरावट के साथ 60371 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 7 अंकों की कमजोरी के साथ 17804 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में अपोलो हास्पिटल, ब्रिटानिया, ओएनजीसी, एचडीएफसी लाइफ और कोल इंडिया के शेयर थे। जबकि, टॉप लूजर में इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और टीसीएस।
अडानी ग्रुप के शेयरों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। अडानी टोटल, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट, एसीसी, अंबुजा सीमेंट जहां लाल निशान पर थे वहीं, अडानी पावर, अडानी ग्रीन, अडानी विल्मर और एनडीटीवी हरे निशान पर थे।