फ्रांस, जापान के साथ श्रीलंका के लिए ऋण पुनर्गठन की प्रगति की घोषणा करेंगी सीतारमण
कोलंबो
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपने फ्रांसीसी और जापानी समकक्षों के साथ श्रीलंका के लिए ऋण पुनर्गठन वार्ता की प्रगति की घोषणा करेंगी। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने यह जानकारी दी है।
वाशिंगटन में विश्व बैंक और आईएमएफ की बैठक के मौके पर श्रीलंका को कर्ज देने वाले तीन देशों के वित्त मंत्री संवाददाता सम्मेलन करेंगे। आईएमएफ ने जापान के वित्त मंत्रालय के बयान के हवाले से मंगलवार को कहा कि जापान, भारत और फ्रांस बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में श्रीलंका के लिए ऋण पुनर्गठन वार्ता की प्रगति की घोषणा करेंगे। बयान में कहा गया है कि तीन ऋणदाता देश श्रीलंका के लिए ऋण पुनर्गठन का समन्वित प्रयास कर रहे हैं।