दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नार्ट्जे ने टी 20 क्रिकेट में पूरे किये 100 मैच
नई दिल्ली
दक्षिण अफ्रीका और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नार्ट्जे ने मंगलवार को टी 20 क्रिकेट में 100 मैच पूरे कर लिए। नार्ट्जे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। अपने 100वें टी20 मैच में नार्ट्जे ने चार ओवर में 35 रन दिए और कोई भी विकेट लेने में नाकाम रहे। उन्होंने बल्ले से भी पांच रन का योगदान दिया।
100 टी20 मैचों में नार्ट्जे ने 19.97 की औसत और 7.38 की इकॉनमी रेट से 134 विकेट लिए हैं। प्रारूप में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 4/10 हैं। उन्होंने 31 टी-20 मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है और 7.14 की इकॉनमी रेट और 19.52 की औसत से 38 विकेट लिए हैं। प्रोटियाज के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 4/10 है।
अब तक के 33 आईपीएल मैचों में, उन्होंने 22.98 के औसत और 8.23 की इकॉनमी रेट से 45 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 3/33 हैं। दिल्ली के लिए उनका सबसे अच्छा सीजन 2020 में था, जिसमें उन्होंने 16 मैचों में 23.27 के औसत और 8.39 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए। वह टूर्नामेंट में चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने एसए20, दक्षिण अफ्रीका की घरेलू फ्रेंचाइजी-आधारित टी20 लीग, में प्रिटोरिया कैपिटल्स का भी प्रतिनिधित्व किया है।
उद्घाटन संस्करण में 11 मैचों में, उन्होंने 13.25 के औसत और 6.18 की इकॉनमी दर और 3/18 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 20 विकेट लिए। वह इस वर्ष टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। आईपीएल 2023 के बात करें तो दिल्ली की टीम अभी तक चार मैच खेली है और उसे चारों में हार का सामना करना पड़ा है। वह अंक तालिका में सबसे नीचे है।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान डेविड वार्नर (51) और अक्षर पटेल (54) के अर्धशतकों की बदौलत 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा (65) के अर्धशतक और ईशान किशन (31) और तिलक वर्मा (41) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 173 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।