गुजरात: चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बुरी खबर, 2 बड़े नेता छोड़ सकते हैं ‘हाथ’
अहमदाबाद
गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को दो और बड़ा झटका लग सकता है। अटकलें हैं कि पूर्व मंत्री नरेश रावल और राज्यसभा सांसद राजू परमार जल्द ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। चुनाव से ठीक 4 महीने पहले इस तरह बड़े नेताओं के साथ छोड़ने से पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है।
बताया जा रहा है कि गुजरात प्रभारी रघु शर्मा और पार्टी नेताओं के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, रघु शर्मा और कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के बीच टकराव चल रहा है। एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी अपने 10 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है और भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरों के जरिए अभियान को धार देने में जुटी है, कांग्रेस पार्टी को घर संभालने में मेहनत करनी होगी।
गुजरात में कांग्रेस को पहले ही कई झटके लग चुके हैं। हार्दिक पटेल, जयराजसिन्ह परमार, केवल जोशियारा, इंद्रनिल राजगुरु, श्वेता ब्रह्मभट्ट जैसे नेता पहले ही पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं। पाटीदार समुदाय के बड़े नेता और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल अब भगवा ओढ़ चुके हैं।