September 30, 2024

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रशिक्षण कार्यक्रम

0

बडवानी
शहीद भीमा नायक शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य डॉ.एन.एल. गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें महाविद्यालय के कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय का प्रथक प्रथक आयोजन जिसमें समस्त प्राध्यापक, सहा.प्राध्यापक और अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का  प्रशासन अकादमी से  प्रशिक्षण प्राप्त जिले के एंबेसेडर डॉ. अनिल पाटीदार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्य, अकादमिक संरचना, क्रेडिट सिस्टम, परीक्षा पाठ्यक्रम, व्यवसाय कौशल संवर्धन, योग्यता संवर्धन, सामुदायिक जुड़ाव परियोजना कार्य, इंटर्नशिप, अप्रेंटिसशिप जैसे विषयों के चयन और उनसे प्राप्त क्रेडिट पर विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ.पाटीदार ने बताया कि विद्यार्थी को प्रथम द्वितीय तृतीय वर्ष में 40-40 क्रेडिट के पाठ्यक्रम में 7.5 सीजीपीए प्राप्त होने पर ही चैथे वर्ष के पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें प्राचीन भारतीय ज्ञान की समृद्ध परंपरा और आधुनिक ज्ञान के समन्वय को आधार बनाकर पाठ्यक्रम तैयार किए गए। विद्यार्थी अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके इस हेतु व्यवसायिक पाठ्यक्रम दिए गए, जो कृषि, उद्योग, लघु उद्योग, उद्यानिकी से जुड़े हुए हैं।

     इन पाठ्यक्रमों से विद्यार्थी कौशल अर्जित कर अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर सकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थी में वैश्विक स्तर की आवश्यकता अनुरूप योग्य बनाने का सामर्थ्य उत्पन्न करती है। छात्र आनलाइन पाठ्यक्रम करके भी क्रेडिट अर्जित कर सकता है। जो स्वयं पोर्टल या ओपन विवि.से कर सकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. सीताराम सोलंकी ने आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *