September 25, 2024

यूट्यूब पर देखा वर्क फाम होम का विज्ञापन, गंवाए 18608 रूपए

0

रायपुर

गोल्डन टॉवर अमलीडीह निवासी चंद्र श्रीदेव ने यूट्यूब पर वर्क फाम होम का विज्ञापन देखा और दिए गए नम्बर 8874586674 पर कॉल किया, ठगराज ने डिपाजिट राशि जमा करने की बात कही और श्रीदेव ने 18608 रूपए जमा कर दिए, इसके बाद वहां से जब कोई लिंक या मैसेज नहीं आया तब उसे ठग का अहसास हुआ। श्रीदेव की रिपोर्ट पर राजेंद्र नगर पुलिस ठगराज की तलाश में जुट गई है।

राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि श्रीदेव ने 8 से 12 अप्रैल के बीच अपने मोबाइल पर सर्च करने के दौरान यूट्यूब पर वर्क फाम होम का विज्ञापन देखा और दिए गए नम्बर 8874586674 के धारक बलविंदर सिंह को कॉल कर जानकारी मांगी। जिस पर आरोपी ने वर्क फाम होम का आॅफर देकर घर बैठे अच्छी कमाई का झांसा देकर प्रार्थी को डिपाजिट राशि जमा करने की बात कही। इस पर चंद्र श्री में उसके बताए गए खाता में मांगे गए रूपए डाल दिए। जिसके बाद आरोपी ने उससे कई बार में उसके बैंक खाता से 18608 रूपए लेकर धोखाधड़ी की। जिसके बाद प्रार्थी के पास होम फार वर्क का कोई भी लिंक या मेसेज नहीं भेजा। ठगी होने के शक में प्रार्थी ने थाना जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर मोबाइल धारक बलविंदर सिंह के खिलाफ धारा 420 का अपराध दर्ज किया है। वहीं बताए गए मोबाइल नम्बर और यूट्यूब लिंक से अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *