September 30, 2024

‘SKY पर 12 शून्य भी कुर्बान है’, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान

0

नई दिल्ली

भारतीय पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारत के मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर यह खिलाड़ी इस समय अपने करियर के सबसे खराब पैच से गुजर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन गोल्डन डक का शिकार होने के बाद आईपीएल 2023 के अपने पिछले मैच में भी सूर्या खाता नहीं खोल पाए। ऐसे में हर जगह उनकी आलोचना हो रही है। मगर इस बीच मोहम्मद कैफ ने उनका साथ देते हुए कहा है कि अगर सूर्यकुमार यादव 4 की जगह 12 बार भी 0 पर आउट होते हैं तो वो भी कुर्बान है। बता दें, सूर्यकुमार यादव ने अभी तक आईपीएल के 16वें सीजन में खेले 3 मैचों में मात्र 16 रन बनाए हैं।

 

स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा 'कितने शून्य बनाए सूर्यकुमार यादव ने?… चार…चार 8…चार 12… अगर सूर्यकुमार यादव 12 शून्य भी बनाते हैं तो वह कुर्बान है। वह एक ऐसे प्लेयर हैं जिसे हम मौका देंगे, इससे फर्क नहीं पड़ता। जो उन्होंने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में किया उससे गेंदबाज डरता है। वह ऐसे औदे पर आ गए हैं जहां चार शून्य कुछ नहीं है। टीम मैनेजमेंट को पता है ये बात। उन्होंने अपनी इज्जत कमाई है। वो वर्ल्ड के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं।'

 

मोहम्मद कैफ की तरह पाकिस्तान के पूर्व लीजेंड तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी सूर्या पर भरोसा जताया और कहा कि वह अपनी टीम को एक ऐसा मैच जीताएंगे जो नामुमकिन सा होगा।

 

अकरम ने कहा 'प्लेयर तो जबरदस्त है, ये हम सबको पता है। बल्लेबाज कभी भी आउट ऑफ फॉर्म हो सकता है… जब आप आउट ऑफ फॉर्म होते हैं तो पहली एक दो गेंदें आकर रोक लेते हैं, आप कोशिश करते हैं कि मैं सीधे बैट से सिंगल लूं…आप हिट मारने नहीं जाते। मैं समझ सकता हूं कि आप किस सिचुएशन में जा रहे हो… लेकिन मेरे हिसाब से सूर्यकुमार यादव की फॉर्म टेंपरेरी है और क्लास पर्मानेंट है। वनडे में भी उन्हें दिक्कत हुई… तीन गोल्डन डक किए… मगर कोई बात नहीं बल्लेबाज ऐसे दौर से गुजरता है। उसको साथ की जरूरत है और वह मैच विजेता खिलाड़ी है। वह मुंबई को एक ऐसा मैच जीताएगा जिसे जीतना नामुमकिन होगा।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *