September 22, 2024

राधाकिशन दमानी की DMart को हो सकता है बंपर मुनाफा, 5 दिन में 14% चढ़ गए शेयर

0

 नई दिल्ली
 
दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के मालिकाना हक वाली रिटेल चेन डी-मार्ट (D-Mart) की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के जून तिमाही के मुनाफे में सालाना आधार पर कई गुना का उछाल आ सकता है। डी-मार्ट शनिवार को अपने जून तिमाही के नतीजे पेश करेगी। डी-मार्ट ने अपने बिजनेस अपडेट में कहा है कि जून 2022 तिमाही में उसकी सालाना सेल्स में 95 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 3955 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
 
646.90 करोड़ रुपये रह सकता है कंपनी का मुनाफा
जून 2022 तिमाही के लिए अपने शुरुआती अपडेट में डीमार्ट ने कहा है कि उसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू करीब 2 गुना उछलकर 9,806.89 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 5,031.75 करोड़ रुपये था। एनालिस्ट्स का मानना है कि लो-बेस के कारण डी-मार्ट के मुनाफे में कई गुना का उछाल देखने को मिल सकता है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। एडलवाइस का मानना है कि टैक्स भुगतान के बाद कंपनी का मुनाफा कई गुना बढ़कर 646.90 करोड़ रुपये रह सकता है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 115.10 करोड़ रुपये था।
 

5 दिन में 14 पर्सेंट चढ़ गए एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर
सेंट्रम ब्रोकिंग का मानना है कि कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 386 फीसदी बढ़कर 559.50 करोड़ रुपये रह सकता है। वहीं, इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में यस सिक्योरिटीज ने कहा है कि डीमार्ट रिटेल चेने चलाने वाली कंपनी का मुनाफा 363 पर्सेंट बढ़कर 533.60 करोड़ रुपये रह सकता है। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है। इस पीरियड में कंपनी के शेयर करीब 14 पर्सेंट चढ़ गए हैं। 4 जुलाई 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी के शेयर 3479.40 रुपये पर थे, जो कि 8 जुलाई को बढ़कर 3955 रुपये पर बंद हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *