November 29, 2024

वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स का लुत्फ उठाया एक्टर्स ने

0

मुंबई

ऐतिहासिक स्मारकों और स्थानों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये हर साल वर्ल्ड हेरिटेज डे मनाया जाता है। इसके अलावा, यह दिन राष्ट्रीय धरोहर के संरक्षण के महत्व पर जोर देता है। इस अवसर पर एंडटीवी के कलाकारों मिक्की डुडाने (वरुण शर्मा, दूसरी माँ), गजल सूद (कैट सिंह, हप्पू की उलटन पलटन) और इमरान नजीर खान (टिम्मी, भाबीजी घर पर हैं) ने उन विश्व धरोहर स्थलों के बारे में बताया, जहाँ वे घूमने के लिए जाना चाहते हैं। मिक्की डुडाने, यानि वरुण शर्मा ने कहा, मैं दिलवालों की दिल्ली से हूँ और मुझे वहाँ के धरोहर स्थलों पर गर्व है।

मैं बचपन से ही कुतुब मीनार और लाल किले की शान को देख रहा हूँ। लेकिन घूमने-फिरने का शौक होने के कारण मैं जयपुर आना चाहता था, क्योंकि इसे पिछले साल ही यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया गया है। सौभाग्य से, मेरे शो दूसरी माँ का सेट यहीं है और हम पिछले कुछ हफ्तों से गुलाबी शहर में इसकी शूटिंग कर रहे हैं। भाबीजी घर पर हैं के टिम्मी, यानि इमरान नजीर खान ने कहा, मैं पिछले साल मध्यप्रदेश गया था और भारत के दिल की ऐतिहासिक और बुनियादी ढांचे के मामले में सुंदरता देखकर मुझे उससे प्यार हो गया। वहाँ कई यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *