जिया खान केस की सुनवाई पूरी, 10 साल बाद आएगा अंतिम फैसला
मुंबई
बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) के केस को लेकर अपडेट सामने आया है। जिया खान के आत्महत्या मामले में करीब दस साल बाद सीबीआई की एक विशेष अदालत 28 अप्रैल को अपना फैसला सुना सकती है। सीबीआई के विशेष जज एएस सैय्यद ने दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनीं और मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
2013 में घर में मृत मिली थीं जिया खान
बता दें कि 25 वर्षीय जिया खान, एक अमेरिकी नागरिक है जो तीन जून, 2013 को जुहू स्थित अपने घर में मृत पाई गई थी। बाद में पुलिस ने छह पन्नों के एक पत्र के आधार पर उनके कथित बॉयफ्रेंड व अभिनेता सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) को गिरफ्तार किया था। पत्र के अनुसार, पंचोली के खिलाफ कथित तौर पर अभिनेत्री को 'आत्महत्या के लिए उकसाने' का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, इस मामले को 2021 में एक विशेष सीबीआई अदालत को सौंप दिया गया था।
क्या बोली थीं राबिया खान
अभियोजन पक्ष की प्रमुख गवाह जिया की मां राबिया खान ने अदालत को बताया कि उनका मानना है कि यह हत्या का मामला है न कि आत्महत्या का। बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले साल मामले की नए सिरे से जांच की मांग वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी। अपनी गवाही के दौरान राबिया ने सीबीआई अदालत को बताया था कि सूरज, जिया के साथ दुर्व्यवहार करता था। उन्होंने कहा था कि न तो पुलिस और न ही सीबीआई 'कानूनी सबूत' इकट्ठा कर यह साबित कर पाई कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की थी।
जमानत पर बाहर हैं सूरज पंचोली
सूरज की ओर से पेश हुए प्रशांत पाटिल ने कहा, हमने सूरज पंचोली बनाम सीबीआई के मामले में आज (बृहस्पतिवार) को तथ्यों के साथ-साथ गुण-दोष पर अंतिम दलीलें पूरी कीं। उन्होंने कहा, 'हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय के साथ-साथ उच्च न्यायालय के कुछ ऐतिहासिक निर्णयों पर भरोसा करते हैं कि कैसे वर्तमान मामला आत्महत्या के लिए उकसाने की श्रेणी में नहीं आता है। अब इस मामले का अंतिम निर्णय (28 अप्रैल को) होगा।' इस मामले में सूरज पंचोली जमानत पर बाहर हैं।