अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर कलाकारों ने अपने ग्रह की रक्षा को लेकर बताए अपने विचार
मुंबई
पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण को लेकर दुनिया भर में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए हर साल 22 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। हमारे ग्रह के जीवनदायक इको-सिस्टम और पर्यावरण के चलते ही यह ऐसे अपनी समृद्ध बायो-डाइवर्सिटी बनाए रखता है, जैसे ब्रह्मांड का कोई भी दूसरा ग्रह या पिंड नहीं रख पाता! हालांकि, प्रदूषण, ग्लोबल वॉर्मिंग और कई अन्य कारक हमारे पर्यावरण को बेतहाशा नुकसान पहुंचा रहे हैं और इसे तेजी से दूषित कर रहे हैं।
इन मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हमारे प्यारे ग्रह की रक्षा करने के लिए भाग्य लक्ष्मी की ऐश्वर्या खरे उर्फ लक्ष्मी, रब से है दुआ की अदिति शर्मा उर्फ दुआ, प्यार का पहला नाम राधा मोहन की कीर्ति नागपुरे उर्फ तुलसी और कुंडली भाग्य के शक्ति आनंद उर्फ करण जैसे जी टीवी के कलाकारों ने पृथ्वी को बचाने के बारे में अपने विचार साझा किए। भाग्य लक्ष्मी में लक्ष्मी की भूमिका निभा रहीं ऐश्वर्या खरे ने कहा, ग्लोबल वॉर्मिंग उन बड़ी मुश्किलों में से एक है, जिसका सामना इन दिनों हमारा ग्रह कर रहा है और हमारे लिए तत्काल इसका समाधान खोजना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर हम तुरंत अपने इको-सिस्टम और पर्यावरण की रक्षा करना शुरू नहीं करते हैं तो मानव जाति विलुप्त हो सकती है। जरूरी नहीं कि इसके लिए हमें बहुत सारे प्रयास करने पड़ें। आप छोटे से छोटे उपाय करके भी पृथ्वी को बचाने में मदद कर सकते हैं।