November 28, 2024

पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित हुए 11692 लोग, 28 की गई जान

0

 नईदिल्ली

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,69,684 हो गई। वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 66,170 पर पहुंच गई है।

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 28 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,258 हो गई। इनमें नौ वे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 66,170 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,42,72,256 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,66,31,979 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

तेजी से क्यों फैल रहा है कोरोना वायरस?

डॉक्टरों के मुताबिक कि कोविड-19 का नया XBB.1.16 वैरिएंट मामलों में तेजी से बढ़ोतरी कर सकता है. WHO की रिपोर्ट का कहना है कि भारत में XBB.1.16 या आर्कटुरस ने अन्य वैरिएंट को रिप्लेस कर दिया है. XBB.1.16 वैरिएंट ओमिक्रॉन का एक सब वैरिएंट है. डॉक्टरों का कहना है कि इस वैरिएंट से लोगों का एम्यून सिस्टम बचने में सक्षम है और किसी भी तरह की घबराने वाले स्थिति नहीं है.

कोरोना के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है. घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनें. अगर बुखार, गले में खराश, नाक बहना, खांसी, शरीर में दर्द, माइलियागिया (मांसपेशियों में दर्द या खुजली) थकान और डायरिया जैसे लक्षण दिखाई दें तो तत्काल प्रभाव से डॉक्टर से संपर्क करें.

गंभीर COVID केस के लक्षण

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, गंभीर COVID संक्रमण आपको परेशान कर सकता है. यहां तक अस्पताल में भर्ती होने का आवश्यकता पड़ सकती है. इनके लक्षण की बात की जाए तो सांस लेने में कठिनाई, कम ऑक्सीजन सेचुरेशन और रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *